भाजपा विधायक दिलीप रावत का इशारों इशारों में बड़ा तंज, कहा_ उनके पास है हर चीज़ के कई विकल्प मेरे पास सिर्फ एक
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक में घमासान मचा हुआ है। तो वहीं आज भाजपा के लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत ने अपने ही मंत्री हरक सिंह रावत पर इशारों इशारों में बड़ा तंज कसते हुए बयान दिया है। गौरतलब है कोटद्वार से विधायक और सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत अपने साथ अपनी बहु अनुकृति गुसाईं के टिकट की भी पैरवी कर रहे है। अनुकृति लंबे समय से लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र में एक्टिव है, ऐसे में यहां के सिटिंग विधायक दिलीप रावत की भी चिंता बढ़ गई है।