Live: भाजपा सरकार के पांच साल, सभी 70 विधानसभाओं में सरकार का मेगा इवेंट
उत्तराखंड विधानसभा की चुनावी आचार संहिता लागू होने से पहले उत्तराखंड की भाजपा सरकार का मेगा इवेंट आयोजित हो रहा है। सरकार ने प्रदेश की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सरकारी कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है, जिनमें राज्य सरकार की पांच साल की उपलब्धियों को साझा किया जाएगा। साथ ही हर विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन भी होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे, जबकि हर विधानसभा में कार्यक्रम की अध्यक्षता वहां के भाजपा विधायक करेंगे। जहां भाजपा का विधायक नहीं है, वहां कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी जिलाधिकारी के ऊपर छोड़ी गई है। बीजेपी सरकार के मेगा इवेंट के आयोजन के लिए प्रदेश सरकार ने 8.40 करोड़ रुपये बजट की व्यवस्था की है। हर विधानसभा के कार्यक्रम पर लगभग 12 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। शासन से सभी जिलाधिकारियों को कार्यक्रम के आयोजन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। सभी 70 विधानसभाओं के कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री धामी के लाइव संबोधन की व्यवस्था भी एलईडी के माध्यम से की गई है। जहा सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम के जरिये प्रदेश सरकार अपने पांच साल की उपलब्धियों का प्रचार करेगी। इस दौरान विभिन्न विभागों को प्रदर्शनी लगाने के भी निर्देश दिए गए है।