52 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी करते 02 व्यक्ति गिरफ्तार, एन0डी0पी0एस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत
देहरादून_ जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध श्महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुपालन में s p नगर व क्षेत्राधिकारी डालनवाला के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा टीम गठित कर व आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है तथा गठित टीमों द्वारा स्मैक/गांजा/चरस तस्करों के ठिकानों पर दबिश, अवैध स्मैक/गांजा/चरस बिक्री वाले स्थान पर दबिश, स्मैक/गांजा/चरस तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग से सम्बन्धित सघन चैकिंग अभियान निरंतर चलाया जा रहा है ।
अभियान के अनुपालन में गठित टीम द्वारा दिनांक 03/01/2022 की शाम दो व्यक्तियों नाम पता क्रमश: 1- मोहन उर्फ पीताम्बर नि0 नियामतपुर नगीना बिजनौर उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष, 2- प्रणव पंवार पुत्र मुकेश कुमार नि0 61 किशनपुर राजपुर देहरादून उम्र 30 वर्ष को धोरणखास तिराहे से चैकिंग के दौरान दोनों व्यक्तियों के कब्जे से स्मैक बरादम होने के कारण गिरफ्तार किया गया । दोनों व्यक्तियों को चैक किया गया तो मोहन उर्फ पीताम्बर के पास से 22 ग्राम तथा प्रणव के पास से 30 ग्राम स्मैक कुल 52 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ जिस सम्बन्ध में अभियुक्तो के विरुद्ध थाना राजपुर पर मु0अ0सं0 06/2022 व 07/2022 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत किया गया । अभियुक्तों को सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
नाम पता अभियुक्तगण-
1- मोहन उर्फ पीताम्बर नि0 नियामतपुर नगीना बिजनौर उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष
2- प्रणव पंवार पुत्र मुकेश कुमार नि0 61 किशनपुर राजपुर देहरादून उम्र 30 वर्ष
बरामदगी
1- कुल 52 ग्राम स्मैक
पुलिस टीम
1- जूही मनराल क्षेत्राधिकारी डालनवाला
2- मोहन सिंह थानाध्यक्ष राजपुर
3-उ0नि0 नवीन जोशी थाना राजपुर देहरादून
4-का0 285 सुरेन्द्र थाना राजपुर देहरादून
5-का0 1178 जितेन्द्र थाना राजपुर देहरादून
6-का0 398 आनन्द सिंह थाना राजपुर देहरादून