Alert: उत्तराखंड में आज सामने आए कोरोना के 259 केस, प्रदेश में लगातार बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण
देहरादून: कोरोना की तीसरी आशंका के बीच उत्तराखंड में आज संक्रमण का विस्फोट हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 259 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 110 लोग रिकवर हुए हैं। प्रदेश में इस समय 506 सक्रिय मरीज हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। आज सबसे ज्यादा संक्रमित नैनीताल में 91 मामले सामने आए हैं। देहरादून में 77, उधम सिंह नगर में 34, पौड़ी में 28, हरिद्वार में 15, पिथौरागढ़ में 8, टिहरी में 5 और अल्मोड़ा में एक मामला सामने आया है। वहीं इस समय प्रदेश में 2 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना का कोई भी सक्रिय मरीज नहीं है, यह जिले पूरी तरह से कोरोनामुक्त हैं। इनमें चमोली और रुद्रप्रयाग जिले शामिल हैं। प्रदेश में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 3,45,464 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमे से 3,31,294 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। जबकि 7,419 लोगों को अपनी जान गंवाई। वहीं देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी उत्तराखंड में बढ़ रहे हैं। ऐसे में लगातार बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।