साल के पहले दिन मां वैष्णो के दरबार में हुआ दुखद हादसा, भारी भीड़ की वजह से मची भगदड़ में एक दर्जन के करीब श्रद्धालुओं की मौत
J&k_ माता वैष्णो देवी मंदिर के ठीक बाहर शुक्रवार की देर रात को भारी भीड़ जमा होने की वजह से बड़ा हादसा हो गया है। साल के पहले दिन बड़ी तादाद में मंदिर पहुंचे श्रद्धालु माता के दर्शन करने के बाद जल्दी निकलना चाहते थे। वहीं इससे कहीं ज्यादा भीड़ ऐसे श्रद्धालुओं की भी थी जो माता के दरबार में जल्दी हाजिरी लगाना चाहते थे। दोनों तरफ से आने वाले लोगों की एक जगह भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भीड़ में दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, उसके बाद धक्का मुक्की हुई। जिसने बड़ा रूप लिया और हादसे में 12 लोगों की जान चली गई। रात में करीब पौने 3 बजे ये हादसा हुआ और शुरुआत में मरने वालों की संख्या 6 थीं जो बाद में बढ़कर 10 और उसके बाद 12 हो गई। हादसे में 13 लोग घायल हुए जिनमें कुछ की हालत गंभीर है। हालांकि पूरे मामले पर उच्च स्तरीय जांच बैठा दी गई है।