Friday, October 4, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड में दोबारा लगाया जा सकता है नाइट कर्फ्यू ! मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बनी सहमति

उत्तराखंड राज्य में एकाएक कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। जहां बीते दिन प्रदेश में गिने-चुने मरीजो में ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही थी तो वही पिछले 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड राज्य में 39 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। साथ ही राजस्थानी देहरादून में कोविड–19 के नए ओमीक्रोन वेरियन्ट संक्रमण की पुष्टि भी एक युवती में हुई है। जिसके बाद से ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे करना संक्रमण के मामले को देखते हुए उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर नाइट कर्फ्यू या फिर अन्य प्रतिबंध लगाए जा सकते है।बीते दिन देहरादून जिले में ओमीक्रोन वायरस का एक केस मिलने के बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, उत्तराखण्ड शासन तथा सचिव, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग, सचिव, मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार, पुलिस महानिदेशक तथा महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड की उपस्थिति में ओमीक्रोन वेरियन्ट के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर बैठक की गई। बैठक में भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में उच्च स्तरीय विचार-विमर्श किया गया तथा समस्त जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को उक्त वायरस से बचाव हेतु ठोस कार्यवाही के निर्देश दिए। जिसमे मुख्य रूप से अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवाईयां इत्यादि की समुचित व्यवस्था हेतु निर्देश दिये गये एवं इसके अतिरिक्त ओमीक्रोन वेरियन्ट के संक्रमण को रोकने से सम्बन्धित सभी पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि समस्त जनपदों को कोविड जाँच तथा टीकाकरण हेतु डोर-टू-डोर सर्वे को तीव्र गति से कराया जाये तथा दिन-प्रतिदिन ओमीक्रोन वेरियन्ट के संक्रमण से सम्बन्धित सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जायेगा और आवश्यकता पड़ने पर सख्त कदम उठाया जायेगा। यदि आवश्यकता होगी तो नाइट कर्फ्यू अथवा अन्य प्रतिबन्ध लगाये जाने पर भी विचार किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *