हिन्दुओ की घटती हुई जनसँख्या विश्व के लिये घातक-महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी
देहरादून : हिन्दु युवा वाहिनी द्वारा हैलीकाप्टर हादसे मे शहीद हुये भारतीन सेना के मेजर जनरल विपिन सिह रावत वा अन्य शहीदो को श्रन्दाजली अर्पित का कार्यक्रम नरसिम्हा आश्रम डोभाल चौक पर रखा गया जिसमे श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द वाधवा द्वारा निमंत्रण दिये जाने पर आज स्वामी अमृतानंद जी,स्वामी परमानंद जी,स्वामी सत्यवृतानंद सरस्वती जी,स्वामी बलराम मुनि जी,स्वामी योग सिद्धार्थ जी के साथ शोक सभा मे पहुच कर शहीद हुये वीर जवानों को पुष्प अर्पित करते हुये दीप प्रवजल्लित किया और अपनी श्रन्दाजली अर्पित की तथा जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा आज जिस प्रकार से इस भारत देश मे एक धर्म युद्ध चल रहा है इस देश के हालातो को देखते हुये 17,18 और 19 दिसम्बर 2021 को हरिद्वार में होने वाली धर्म संसद के लिए समर्थन जुटाने के लिए देहरादुन जिले का दौरा किया और एक प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया।प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि आज घटते हुए हिन्दू जनसंख्या अनुपात ने तय कर दिया है कि आज जिस तरह से भारतवर्ष में तथा सम्पूर्ण विश्व मे जिस तरह हिन्दुओ की जनसंख्या का अनुपात घट रहा है,ये सम्पूर्ण विश्व के लिये चिंता का विषय होना चाहिए।हालात ये हैं कि 2029 में भारत का प्रधानमंत्री मुसलमान होगा।अगर ऐसा हुआ तो केवल अगले बीस वर्षों में 40 प्रतिशत हिन्दुओ का कत्ल हो जाएगा,50 प्रतिशत हिन्दू धर्म परिवर्तन करके मुसलमान बन जायेंगे और बचे हुए 10 प्रतिशत हिन्दू या तो शरणार्थी शिविर में रहेंगे या विदेशों में रहेंगे जो कि धीरे धीरे समाप्त हो जाएंगे।भारत का प्रधानमंत्री मुसलमान होने का अर्थ अपनी अंतिम शरणस्थली में सनातन का सम्पूर्ण विनाश होगा।इस समस्या पर विचार करके इसका समाधान खोजने के लिए ही यह धर्म संसद आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि धर्म संसद में सम्पूर्ण देश से सौ से ज्यादा हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधि और धर्मगुरु भाग लेंगे। प्रेस वार्ता में हिन्दु युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज हिन्दू समाज अपने धर्म को ना जानने के कारण इस दुर्गति को प्राप्त हुआ है।अगर हिन्दू समाज को अपने अस्तित्व को बचाना है तो अपने धर्म को समझ कर संघर्ष करना पड़ेगा।अगर हिन्दू समाज अब भी संघर्ष नहीं करेगा तो कोई भी देवता या अवतार अब हिन्दू को बचा नहीं सकता। अब हिन्दू को अपने बच्चों के भविष्य को नेताओ के भरोसे पर न छोड़कर स्वयं प्रयास करना पड़ेगा।कार्यक्रम का सचालन नरसिम्हा आश्रम के सचालक शशिकान्त दुबे ने किया। कार्यक्रम मे उपस्थित हिन्दू युवा वाहिनी के गोविन्द वाधवा, जीतू रन्धावा चाहत राजावट नीलम त्यागी भाग्यश्री भट्ट गीता साहनी अनुज राजपुत राजीव सच्चर सुधीर चौधरी करन शर्मा प्रिया राठौर रेखा रावत इत्यादि द्वारा हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत व अन्य शहीदों को हिंदू युवा वाहिनी की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।