ग़ैरसैण ग़ैरसैण
देहरादून- उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून और प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी ग़ैरसैण के भराडीसैण में विधानसभा भवन बनकर तैयार है। जहाँ देहरादून स्थित विधानसभा भवन में प्रदेश की पहली अनिर्वाचित विधानसभा का संचालन किया गया। तो ग़ैरसैण में राज्य आंदोलनकारियों के सपनो को हक़ीक़त का रूप देने के लिए विधानसभा भवन बनकर तैयार है। जहाँ सरकार का बजट सत्र संचालित करने का फ़ैसला किया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक कदम आगे बढ़कर ग़ैरसैण को प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर दिया है। जिसके बाद से ही प्रदेश की अस्थाई राजधानी कहाँ है का मुद्दा कांग्रेस उठा रही है।
दूसरी तरफ़ कांग्रेस सरकार के समय देहरादून के रायपुर में एक और विधानसभा भवन की फ़ाइल चल निकली। जिसकी ढिलाई को लेकर मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों की बैठकलेकर उन्हें तेज़ी लाने के निर्देश किए है। लेकिन इन सबके बीच पूर्व सैनिकों ने सरकार के फ़ैसले का विरोध करना शुरू कर दिया है। रायपुर स्थित प्रस्तावित विधानसभा निर्माण स्थल पर हाथों में बैनर लेकर सरकार के फ़ैसले का विरोध किया गया है। साथ ही माँग की गई है की सरकार पहले स्थाई राजधानी कहाँ है इसको स्पष्ट करें। प्रदेश में हरे भरे जंगल काटकर कहीं पर भी विधानसभा भवन का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।