दिवंगत सैनिकों का अपमान नहीं होगा बर्दाश्त, किसी ने किया अपमान तो होगी दंडात्मक सीधी कार्यवाही_ सीएम पुष्कर सिंह धामी
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। लेकिन वही कई शरारती तत्व ऐसे भी है, जो इस गमगीन माहौल में भी शरारत करने से बाज नहीं आते। ऐसे शरारती तत्वों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीधी चेतावनी देते हुए कहा है की सैनिकों का सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है। वहीं शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत उत्तराखंड प्रदेश का स्वाभिमान है। अगर किसी ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से दिवंगत सैनिकों पर कोई टिप्पणी की तो उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।