Wednesday, October 16, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड धर्माचार्य प्रमुख बने बाल ब्रहमचारी शंकरा आनंद सरस्वती, हिंदू युवा वाहिनी ने किया संगठन का विस्तार

उत्तरकाशी: हिंदू युवा वाहिनी ने संगठन का विस्तार करते हुए शंकरा आनंद सरस्वती को उत्तराखंड हिंदू युवा वाहिनी का प्रदेश धर्माचार्य प्रमुख नियुक्त किया। उत्तराखंड के 13 जिलों में कर सकेंगे नए पदाधिकारियों की नियुक्ति ।हिंदूवादी विचारधारा एवं सनातन धर्म के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा है कि मुझे सनातनीय होने पर गर्व है, देवभूमि में रहकर इनका उद्देश्य निराश्रित गायों की सेवा एवं गौशालाओं का निर्माण, सनातन धर्म की रक्षा करना, पूरे भारतवर्ष में वेधशाला का निर्माण कराना एवं भावी पीढ़ी को वेद के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कराना, देश प्रदेश एवं देवभूमि से नई पीढ़ी को नशा मुक्त कराना तथा देवभूमि में गुरुकुल की स्थापना करना पहली प्राथमिकता है।इस उपलक्ष पर सामाजिक कार्यकर्ता ठाकुर सुरेंद्र सिंह परमार ने सभी लोगों से अपील की है कि भारतीय होने पर धन्य समझते हैं तो स्वर्णिम उपलब्धि को तथ्यों सहित जानने के लिए संगठन का हिस्सा बने और अधिक से अधिक मित्रों व प्रिय जनो को जोड़ने का संकल्प ले अपने मजबूत होगे सपने साकार होगे ठाकुर सुरेंद्र सिंह परमार जल्दी ही हिंदू युवा वाहिनी उत्तराखंड में जिम्मेवारी के पद पर शामिल हो सकते हैं lघोर हिंदू वादी हृदय सम्राट राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय महंत नरेंद्र गिरि महाराज जी के हिन्दुत्व के मुख्य उद्देश्य की पुर्ति हेतु अपने हिन्दुत्व को संगठित कर राष्ट्र निर्माण मे प्रत्येक जन मानस के बीच आहुती देने का कार्य अमुल्य योगदान प्रदान करे। हिंदू युवा वाहिनी के विशेष कार्यक्रम में बाल ब्रह्मचारी शंकरा आनंद सरस्वती जी बिजनौर के मोहनपुर मे महंत नरेंद्र गिरि महाराज जी से मुलाकात कर के कहा है कि किसी भी संगठन की ताकत उसके कार्यकर्ता, पदाधिकारी होते हैं। उनके ही कुशल परिश्रम से संगठन ऊँचाइये को प्राप्त करता है। आप सबका साथ हमारे मनोबल को बढ़ाता है। आप सबके द्वारा ही हिंदुत्व को मजबूती मिलेगी। धर्मपरिवर्तन रुकेगा। गाय और गंगा की रक्षा हो। आइये हम सब मिलकर सामाजिक सरोकार को नए आयाम दें।इस उपलक्ष पर उत्तरकाशी के नवदीप रावत, परमेश उनियाल, कन्हैया नौटियाल, निकेश व्रतवाल, द्वारा धर्माचार्य प्रमुख शंकरा आनंद सरस्वती जी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। सभी लोग बहुत जल्द हिंदू युवा वाहिनी उत्तराखंड में जिम्मेदारी के पद पर शामिल हो सकते हैं। हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश धर्माचार्य प्रमुख ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि आप सबको जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसका कुशलता से निर्वाहन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *