सामाजिक कार्यकर्ता रुक्मण शाह ने दिया धरना, प्रदर्शन स्थगित करने की डीएम को दी जानकारी
असी गंगा घाटी के समस्त जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता रुक्मण शाह द्वारा गंगोरी अगोड़ा डोडी ताल मोटर मार्ग निर्माण एवं डामरीकरण हेतु जिला अधिकारी उत्तरकाशी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें असी गंगा घाटी के लोगों द्वारा आये दिन क्षेत्र की सड़क समस्याओं के लिए आज दिनांक 9 दिसंबर 2021 को धरना प्रदर्शन स्थगित हेतु जिला अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया ।धरना प्रदर्शन स्थगित करने का कारण दिनांक 08/12/2021 को देश की आन बान और शान भारत के प्रथम संयुक्त रक्षा सेवा एवं पूर्व थल सेना अध्यक्ष, युद्ध रणनीति के विशेषज्ञ देवभूमि सैन्य भूमि उत्तराखंड के गौरव एवं राष्ट्र के सपूत जनरल बिपिन रावत का हवाई यान क्रैश होने के कारण देश के वीर योद्धा का अकस्मात निधन बहुत पीड़ादायक है इस वजह से क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा यह फैसला लिया गया है कि दिवंगत आत्मा की शांति एवं भावभीनी श्रद्धांजलि के लिए आज दिनांक 9/12/ 2021 को जो धरना प्रदर्शन होना था सर्व सहमति से निरस्त किया गया है और आगामी धरना दिनांक 10/12/2021 को असी गंगा घाटी के क्षेत्रवासियों के हितों के लिए धरना प्रदर्शन होना सुनिश्चित किया गया है।