विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने किया केंद्र सरकार का धन्यवाद, गन्ना मूल्य को लेकर धामी सरकार को भी दिया धन्यवाद
देहरादून_ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शीतकालीन सत्र में लोकसभा एवं राज्यसभा में आज तीनों कृषि कानून वापसी बिल पारित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड सरकार द्वारा गन्ने का मूल्य बढ़ाने पर प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार व्यक्त किया है। अग्रवाल ने कहा कि आज देश भर के किसानों सहित विशेष तौर पर उत्तराखंड राज्य के किसानों के लिए खास दिन है। अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है, अन्नदाता किसानों के बेहतरी के लिए सरकार लगातार सकारात्मक कदम उठा रही है|