चारधाम महापंचायत की 27 नवंबर को जनाक्रोश और अभिशाप रैली, गांधी पार्क से सचिवालय तक रैली निकालकर मनाएंगे काला दिवस
चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के विरोध में चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत की तयशुदा कार्यक्रम के तहत कल दिनांक 27 नवंबर को जन आक्रोश और अभिशाप रैली आयोजित की जा रही है। यह रैली देहरादून के गांधी पार्क से सुबह 12 बजे प्रारंभ होकर सचिवालय तक जाएगी। इस रैली में चारों धामों के तीर्थ पुरोहित एवं हकहकूकधारी शामिल होंगे।रैली आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट ने 27 नवंबर 2019 को साइन बोर्ड गठन का प्रस्ताव पारित किया था। विदित हो कि 27 नवंबर को श्राइन बोर्ड प्रस्ताव के 2 वर्ष होने के विरोध में चारों धामों के तीर्थ पुरोहित एवं इन मंदिरों से जुड़े हकहकूकधारी काला दिवस के रूप में भी मनाएंगे। विरोध स्वरूप जन आक्रोश एवं अभिशाप रैली देहरादून में आयोजित करेंगे। चारधाम से जुड़े हक हकुकधारी लंबे समय से बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे है।