100 साल पुराना देवदार का वृक्ष गिरा
अलमोड़ा- 100 साल पुराना देवदार का वृक्ष गिरा
अल्मोड़ा शहर में बोगनविलिया और देवदार के बृक्षों का जोड़ था पहचान
नगर की माल रोड में बड़े पोस्ट आफिस के पास स्थित था पेड़
करीब 100 वर्षों से बना था अल्मोड़ा शहर का मुख्य आकर्षण
पर्यटकों के लिए फिल्मांकन का स्थल, बच्चों के लिए कौतूहल , बुजर्गों के लिए अनेक यादों को समेटे था पेड़
बारिश के दौरान दोनों बृक्ष जड़ से उखड़ गए
जिस कारण यातायात प्रभावित हुआ,