सैन्यधाम निर्माण स्थल का सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया निरीक्षण, एक हफ्ते के भीतर सभी लंबित काम पूरा करने के दिए आदेश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुरुप सैन्यधाम निर्माण के तैयारियों को अंतिम रुप देने के लिए प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के गुनियालगांव में अधिकारियों संग सैन्यधाम निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को सैन्यधाम हेतु चयनित भूमि के लिए पहुंच मार्ग का निर्माण, भूमि का आदान-प्रदान आदि प्रमुख बिन्दुओं को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 07 दिसम्बर को सैन्यधाम गुनियालगांव में शहीद सम्मान यात्रा का समापन होना है। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 आर राजेश कुमार, निदेशक सैनिक कल्याण मेजर योगेन्द्र यादव, उपनल के एमडी बिग्रेडियर पीपीएस पाहवा, उप जिलाधिकारी मनीष कुमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, सुन्दर सिंह कोठाल, लक्ष्मण सिंह, अनुराग सिंह, तहसीलदार दयाराम, जलनिगम, लोक निर्माण विभाग सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।