NSUI प्रदर्शन
देहरादून- एनएसयूआई द्वारा हर्रावाला स्थित उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के विरोध में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति का घेराव किया व विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के पास नारेबाजी की।
एनएसयूआई द्वारा लिखित मांग की गई,
• विश्वविद्यालय के परीक्षा कार्यक्रम को तत्काल स्थगित किया जाए ताकि समय रहते छात्र छात्राओं को सूचना मिल सके।
• मध्यम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को पिछले वर्ष के प्रदर्शन के आधार पर अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाए।
• अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को पिछले प्रदर्शन से 10% अतिरिक्त अंकों के साथ पदोन्नत किया जाए क्योंकि यह देखा जाता है कि अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राएं अपने प्रदर्शन में सुधार करते हैं।
विश्वविद्यालय ने बताया कि 9 जुलाई को राज्य सरकार द्वारा जारी की जाने वाले निर्देशों तक छात्र छात्राओं को इंतजार करना होगा।
प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि, “यदि परीक्षाओं कि तिथि को स्थगित नहीं किया गया तो एनएसयूआई प्रदेश सरकार व विश्वविद्यालय के खिलाफ आंदोलन छेड़ेगी, छात्र छात्राओं की जान के साथ खिलवाल नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव आयुष गुप्ता, जिला अध्यक्ष देहरादून सौरभ ममगाईं, जिला अध्यक्ष चमोली संदीप नेगी, जिला अध्यक्ष टिहरी हरिओम भट्ट, अभिषेक डोबरियाल, उदित थपलियाल, विजय बिष्ट, सौरव, कोमल खुराना, मिताली रावत मौजूद थे।