मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन, धाम आने वाले तीर्थयात्रियों से की मुलाकात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह सवेरे श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचकर बद्री विशाल के दर्शन किए है। साथ ही धाम में आने वाले तीर्थयात्रियों से भी मुलाकात कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेने का भी काम किया। केदारनाथ धाम के साथ ही बद्रीनाथ धाम का काया कल्प करना भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। जिसको देखते हुऐ उत्तराखंड सरकार ने मास्टर प्लान बनाकर बद्रीनाथ धाम का विकास करने की योजना बनाई है।05 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम आ रहे है। जहां बाबा केदार के दर्शन करने के साथ ही पीएम मोदी पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे और कई योजनाओं का लोकर्पण भी करेंगे। ऐसे में उम्मीद है कि पीएम मोदी बद्रीनाथ धाम के विकास कार्यों की अपडेट भी धामी सरकार से ले सकते है। जिसकी तैयारी और ग्राउंड जीरो का निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बद्रीनाथ धाम पहुंचे है।