Thursday, October 10, 2024
Latest:
उत्तराखंड

लंच के बहाने मंत्री हरक सिंह की नाराज़गी को अध्यक्ष मदन कौशिक ने किया दूर, मुलाकात के वक्त सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले विधायक पूरण फर्त्याल भी रहे मौजूद

उत्तराखंड में चल रही सियासी हलचल के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के न्योते पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत उनके आवास पहुंचे, जहां दोनों के बीच गहन मंथन हुआ। इस मौके पर भाजपा विधायक पूरन फर्त्याल भी मौजूद रहे। दरअसल पिछले दिनों हरीश रावत व हरक सिंह रावत के बीच चल रही मित्रता की चर्चाओं को लेकर भाजपा में भी खलबली मची हुई है। जिसको लेकर भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक में हरक सिंह रावत को दिन में साथ में लंच का न्योता भेजा था। जहां दोनो नेताओं के बीच काफी देर तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है।आपको बता दें बीजेपी अब नाराज़ नेताओं को मनाने की कोशिशों में जुटी हुई है। जिसमें हरक सिंह रावत नाराज नेताओं में सबसे ऊपर बताए जा रहे हैं। इसलिए उनके ऊपर सबसे पहले डोरे डाले जा रहे हैं। मदन कौशिक के साथ काफी देर तक हरक सिंह रावत की चर्चा हुई है। वहीं अब पार्टी आलाकमान के निर्देश भी उन तक पहुंचा दिए गए हैं। माना जा रहा है बीजेपी हरक सिंह रावत को पार्टी से जाने नहीं देना चाहती, इसलिए हो सकता है उनकी हर की बात को तवज्जों दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *