देवस्थानम बोर्ड रहेगा या नहीं_अब गेंद सरकार के पाले में, देवस्थानम बोर्ड उच्चस्तरीय समिति के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी अंतरिम रिपोर्ट
देवस्थानम बोर्ड के सम्बन्ध में गठित उच्चस्तरीय समिति के अध्यक्ष मनोहर कान्त ध्यानी ने मुख्यमंत्री को अन्तरिम रिपोर्ट सौंप दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में देवस्थानम बोर्ड के सम्बन्ध में गठित उच्चस्तरीय समिति के अध्यक्ष मनोहर कान्त ध्यानी ने भेंट की। समिति के अध्यक्ष मनोहरकान्त ध्यानी ने देवस्थानम बोर्ड के सम्बन्ध में उच्च स्तरीय समिति द्वारा तैयार की गई अन्तरिम रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी है। साथ ही सभी पक्षों से बात करने के बाद रिपोर्ट तैयार करने की बात भी कही है। वहीं समिति के अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी ने साफ शब्दों में एक बात कही है कि समिति के सामने केवल संबंधित पक्षों से बात कर उनकी समस्याएं, सुझाव और शिकायतों पर रिपोर्ट तैयार करना था। जिसमें बोर्ड भंग करने जैसी कोई बात नही थी। लेकिन अब जब समिति ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी है, ऐसे में बोर्ड भंग करने से कम पर राजी न होने की बात करने वाले पंडा समाज का अगला कदम क्या होगा ? दूसरी तरफ हक हकुकधारी और पंडा समाज ने सरकार को बोर्ड भंग करने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया है। जिसके बाद आंदोलन की अगली रूपरेखा तय की जाएगी।