Friday, October 4, 2024
Latest:
उत्तराखंड

यशपाल आर्य के बाद फिलहाल सरकार में नही बनेगा कोई नया मंत्री, विभाग जहां पहुंचने थे वहां पहुंच गए_ मुख्यमंत्री

देहरादून। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के भाजपा छोड़ने से धामी मंत्री मंडल में कैबिनेट की एक कुर्सी खाली हो गयी है, जिस पर कई विधायक मंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। खासकर SC कोटे से आने वाले विधायकों की नजरें कैबिनेट की खाली कुर्सी पर लगी हुई है, उन्हें चुनाव से पहले विधायक के रूप में नहीं मंत्री के नाते चुनावी मैदान में उतारा जाए। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान कैबिनेट की खाली कुर्सी को भरे जाने को लेकर आया है, मीडिया कर्मियों के द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कैबिनेट की खाली कुर्सी भरे जाने को लेकर सवाल पूछा गया, इस पर मुख्यमंत्री ने जवाब दिया है कि विभागों को जहां पहुंचना था वहां पहुंच गए, यानी मुख्यमंत्री का इशारा इस बात को लेकर है कि जो विभाग यशपाल आर्य के पास थे वह उनके पास पहुंच चुके है, मुख्यमंत्री के बयान से यह भी समझा जा सकता है कि फिलहाल कैबिनेट की जो कुर्सी खाली पड़ी है उसको हो सकता है वह ना भरे। साफ है प्रदेश में दिसंबर में आचार संहिता लगने की संभावना है ऐसे में आचार संहिता से ठीक पहले मंत्री बनाया जाए किसी को इसकी उम्मीद कम ही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *