यशपाल आर्य बेटे समेत वापस कांग्रेस में हुए शामिल, विधायकी और मंत्री पद से दिया इस्तीफा, आने वाले समय में कांग्रेस कर सकती है भाजपा में बड़ी सैंधमारी
उत्तराखंड कांग्रेस में शामिल होते ही कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और संजीव आर्य ने विधायकी से भी इस्तीफा दे दिया है। दोनो ही नेताओ ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल को इस्तीफा देने का पत्र भेजा है। वहीं मंत्री के रूप में भी यशपाल आर्य ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेज दिया है। आपको बता दें यशपाल आर्य बीजेपी सरकार में परिवहन, समाज कल्याण, आबकारी जैसे महत्वपूर्ण विभागों को देख रहे थे। आर्य पिछले काफी दिनों से नाराज बताए जा रहे थे, ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उन्हें मनाने उनके घर भी गए थे।लेकिन यशपाल आर्य माने नहीं और आज विधिवत कांग्रेस में वापस शामिल हो गए है। माना जा रहा है कि लगभग 20 दिन पहले यह बात तय हो गई थी कि 10 अक्तूबर या उस के बाद यशपाल आर्य कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। वही माना जा रहा है कि 31 अक्टूबर के बाद बीजेपी के कई और विधायक उनमें ज्यादातर कांग्रेस से बीजेपी में आय विधायक फिर से कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।