Saturday, July 19, 2025
Latest:
उत्तराखंड

भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हर की पैड़ी सौंदर्यीकरण और जीर्णोंद्धार मामले में मिली 32 करोड़ हेराफेरी की लिखित शिकायत, मुख्यमंत्री धामी ने जिला प्रशासन हरिद्वार से तलब की रिर्पोट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरकी पैड़ी के सौंदर्यीकरण और जीर्णोंद्धार के मामले में लिखित शिकायत पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में तकनीकी जांच समिति का गठन किया है। जो पंद्रह दिन में अपनी रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौंपेगी। जहां से रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। आईओसी के सीएसआर फंड के तहत हरकी पैड़ी के सौंदर्यीकरण और जीर्णोंद्धार के लिए 32 करोड़ प्रशासन को दिए गए थे। आरोप है कि बजट के अनुरूप धरातल पर काम नहीं हुआ। हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के प्रयासों से यह बजट मिला था और निशंक के ड्रीम प्रोजेक्ट में भी हरकी पैड़ी के सौंदर्यीकरण की योजना शामिल थी। बीते दिसंबर माह में हरकी पैड़ी के औचक निरीक्षण के दौरान डॉ निशंक ने भी पैसों की बर्बादी बताते हुए अफसरों को खासी फटकार लगाई थी।

साभार: हिंदुस्तान

https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-32-crores-misappropriation-in-harki-paidi-construction-works-cm-pushkar-singh-dhami-summoned-the-report-4788573.html

For News on the go, Download Hindustan app. Click https://hhiphonehindiapp.page.link/download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *