प्रभारी मंत्री हरक सिंह रावत ने संभाली आपदा प्रबंधन कार्यों की कमान, स्थानीय जनता ने किया धन्यवाद – विधायक शक्ति लाल शाह बोले हरक है विकास पुरुष
कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के जनपद टिहरी गढ़वाल के प्रभारी मंत्री बनने के तत्काल पश्चात ही टिहरी जिला अधिकारी को तहसील जाखड़ीधार के ग्राम पीपोला के अनगढ़ डांग गधेरे में दिनांक 6 मई 2021 को अतिवृष्टि के कारण आई बाढ़ से हुई क्षति के संबंध में तत्काल ग्रामीण वासियों के सुरक्षा की दृष्टि से आपदा कार्य प्रारंभ कराए जाने हेतु निर्देश दिए गए थे।उक्त आपदा कार्य इस माह पूर्ण हो चुके हैं कार्यों के पूर्ण होने के पश्चात क्षेत्र के विधायक शक्ति लाल शाह ने प्रभारी मंत्री हरक सिंह रावत का धन्यवाद ज्ञापित किया है एवं उन्हें विकास पुरुष की संज्ञा दी है। साथ ही पीपोला गांव के ग्राम प्रधान एवं ग्राम वासियों ने प्रभारी मंत्री को साधुवाद एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है।