चारधाम यात्रा को लेकर संशोधित sop जारी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत
देहरादून_ उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021
•चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड उच्च न्यायालय के फैसले का मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया। कहा तीर्थ यात्री सरलतापूर्वक उत्तराखंड चारधाम के दर्शन हेतु पहुंच सकेंगे।
•चारधाम यात्रा हेतु धर्मस्व विभाग ने एसओपी जारी की।
• उत्तराखंड राज्य से बाहर के तीर्थयात्रियों को देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल में पंजीकरण अनिवार्य।
• देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई पास बनाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
• कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी।
• देवस्थानम बोर्ड ने भी जारी किये संशोधित चारधाम यात्रा एसओपी- आदेश
• देवस्थानम बोर्ड द्वारा श्री बदरीनाथ धाम एवं श्री केदारनाथ धाम में निशुल्क मैनुअल दर्शन टोकन मिलेंगे जिससे तीर्थयात्री निर्धारित समय पर दर्शन कर सकेंगे।
•निशुल्क दर्शन टोकनों से यात्रियों की संख्या नियंत्रित होगी तथा सरल सुगम दर्शन हो सकेंगे।