पंजाब कांग्रेस में फिर हो सकता है बड़ा उलटफेर, कैप्टन अमरिंदर सिंह की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात
पंजाब कांग्रेस में लगातार हो रही उपेक्षा से नाराज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई हैं। ऐसे में दोनो नेताओं के बीच गर्मजोशी से हुई मुलाकात की फोटो भी सामने आ गई है। हालांकि दोनों के बीच में किन मुद्दों को लेकर चर्चा हुई इसके बारे में बहुत अधिक जानकारी किसी को भी नहीं लग पाई है। लेकिन इतना जरूर है कि अमरिंदर सिंह को जो झटका पंजाब कांग्रेस के नाम पर कांग्रेस हाईकमान ने दिया था। अब उसकी भरपाई अमरिंदर सिंह कांग्रेस आलाकमान को बड़ा झटका देकर कर सकते हैं।