Saturday, September 21, 2024
Latest:
उत्तराखंड

UJVNL का record उत्पादन

देहरादून-  कोरोना महामारी के बीच यूजेवीएन लिमिटेड के पथरी एवं मोहम्मदपुर विद्युत गृहो द्वारा लक्ष्य से अधिक विद्युत उत्पादन। यूजेवीएन लिमिटेड के हरिद्वार जनपद में अपर गंगा नहर पर स्थित पथरी एवं मोहम्मदपुर विद्युत गृहों द्वारा उत्कृष्ट कार्य योजना एवं कुशल नेतृत्व के बल पर माह जून 2020 में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन किया गया है।उक्त के संबंध में जानकारी देते हुए प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंघल ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में भी निगम की पथरी जल विद्युत परियोजना के विद्युत गृह द्वारा माह जून में 13.727 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया जो कि इस परियोजना द्वारा किसी भी वर्ष के एक माह का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन है। ज्ञात आंकड़ों के अनुसार इस परियोजना का वर्ष 2017-18 के मई माह में किया गया 13.68 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन इस परियोजना का इससे पूर्व का किसी भी एक माह का सर्वाधिक उत्पादन था। इसी क्रम में जानकारी देते हुए प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंघल ने बताया कि मोहम्मदपुर जल विद्युत परियोजना के विद्युत गृह द्वारा माह जून 2020 में 5.597 मिलियन विद्युत उत्पादन किया गया जो कि इस परियोजना द्वारा किसी भी वर्ष के जून माह का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन है। इस परियोजना का वर्ष 2017-18 के जून माह में किया गया 5.223 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन इस परियोजना का इससे पूर्व का जून माह का सर्वाधिक उत्पादन था।
प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंघल ने इन योजनाओं के रिकार्ड उत्पादन पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बावजूद निगम कार्मिकों द्वारा रिकॉर्ड विद्युत उत्पादन उनके कार्य के प्रति समर्पण और मेहनत को दर्शाता है। श्री संदीप सिंघल ने इस उपलब्धि को अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यकुशलता, लगन एवं समर्पण का परिचायक बताया। उन्होंने कहा बेहतर कार्य संस्कृति एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए हम भविष्य में भी इसी प्रकार रिकॉर्ड उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *