उत्तराखंड

महिला पहलवानों के साथ खड़ी उत्तराखंड महिला कांग्रेस, जल्द मुख्यमंत्री आवास घेराव का किया एलान

कांग्रेस भवन में उत्तराखण्ड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में ज्योति रौतेला ने कहा कि देश की पहलवान बहने आपने न्याय के लिए विगत 4 महीनों से जंतर मंतर पर बीजेपी सांसद ब्रिज भूषण के द्वारा महिला पहलवानों के यौन शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। रौतेला ने कहा कि जिस प्रकार से भारत के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा महिला पहलवानों के 28 मई को आंदोलन को कुचलने के घिनौना कृत किया गया है। ज्योति रौतेला ने केंद्र सरकार से ब्रिज भूषण शरण सिंह की जांच कर गिरफ्तारी की मांग की और सरकार को यह भी चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सरकार इस विषय में ठोस कार्रवाई नहीं करती तो उत्तराखंड महिला कांग्रेस मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव करेगी।

पत्रकारवार्ता में वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नजमा खान, महानगर अध्यक्ष उर्मिला थापा, परवादून अध्यक्ष पूनम सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *