उत्तराखंड

उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम जारी, मई माह में होगा परीक्षाओं का आयोजन, बोर्ड जल्द ही datesheet और timetable करेगा जारी

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन मई में कराया जाएगा। वहीं, 10वीं व 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं अप्रैल में आयोजित होंगी। संबंधित परीक्षाओं का विस्तृत टाइमटेबल और एग्जामिनेशन स्कीम यानी डेटशीट भी जल्द आने वाली है। आइए विस्तार से जानते हैं 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के बारे में इस बार क्या खास है तैयारी है। 04 मई से आयोजित होंगी बोर्ड परीक्षाएं । दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 04 मई  से लेकर 22 मई तक होंगी। हाल ही में परीक्षाओं संबंधी जानकारी देते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया था कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से राज्य में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड की लिखित परीक्षाएं 04 मई से लेकर 22 मई तक आयोजित की जाने का निर्णय लिया गया है।  करीब तीन लाख विद्यार्थी देंगे परीक्षा
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के आंकड़ों के अनुसार, हाईस्कूल में कुल 1,48,355 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें से 1,45,691 संस्थागत और 2,664 स्वयंपाठी हैं। जबकि इंटरमीडिएट में कुल पंजीकृत 1,22,184 परीक्षार्थियों में से 1,18,135 संस्थागत और 4,049 स्वयंपाठी हैं। कोरोना महामारी के कारण केंद्रीय गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के लिए 1347 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।अप्रैल में होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं।


राज्य बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं अप्रैल में आयोजित होंगी। 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 03 अप्रैल, 2021 से लेकर 25 अप्रैल, 2021 तक चलेंगी। जबकि 10वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी 03 अप्रैल, 2021 से 25 अप्रैल, 2021 तक होंगी। 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक होंगीमूल्यांकन और रिजल्ट जून में आएगा
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से बताया गया कि 23 मई से 29 मई तक लिखित उत्तर पुस्तिकाएं उप संकलन केंद्रों द्वारा मुख्य संकलन केंद्र पर जमा की जाएंगी। जबकि 10वीं और 12वीं कक्षा की लिखित उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 01 जून से 15 जून तक होगा। वहीं, बोर्ड की योजनानुसार रिजल्ट की घोषणा भी 16 जून से 15 जुलाई के बीच कर दी जाएगी। बता दें कि बीते साल देशभर में कोविड-19 के चलते 10 माह से स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हुई है। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन, सोशल मीडिया और रेडियो संचार के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने का प्रयास किया गया था। कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं का पाठ्यक्रम घटाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *