उत्तराखंड

पिथौरागढ़ के ट्यूलिप गार्डन की मुख्यमंत्री तीरथ ने की तारीफ़, कहा- इतनी ऊँचाई पर बेहतरीन प्रयासों का है नतीजा

सीएम तीरथ ने पिथौरागढ़ के ट्यूलिप गार्डन की जमकर तारीफ की सीएम ने कहा की पिथौरागढ़ भ्रमण के दौरान इसके बारे में क़रीब से समझने का मौक़ा मिला।मुझे डा० विनय भार्गव, IFS DFO पिथौरागढ़ और उनकी EDC टीम द्वारा मुन्स्यारी में 9000 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थापित किए गए ट्यूलिप गार्डन के विषय मे जानने को मिला। उनकी टीम ने मौसम, ऊंचाई और अन्य पैमानों के अनुकूल कई प्रयोग किए जिससे उन्हें अपेक्षित सफलता मिली।

डॉ भार्गव की टीम द्वारा किए गए अभिनव प्रयास से बना यह गार्डन क्षेत्र के लिए पर्यटन और रोजगार के नए अवसर खोलेगा, इसका मुझे विश्वास है। पिथौरागढ़ शहर के नज़दीक 30 हेक्टेयर क्षेत्र में भी तीन चरणों में ट्यूलिप लैंडस्केप विकसित करने की योजना पर भी काम चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *