रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष सेठपाल सिंह, ज़िला अध्यक्ष अंकित कुमार, गढ़वाल मंडल सरवन कुमार और अन्य लोगों ने केंद्रीय मंत्री राम दास आठवले से दिल्ली में मुलाक़ात की है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया उत्तराखंड में लगातार काम करते हुए बहुत तेजी से जनता को अपने साथ जोड़ रही हैं। वहीं हरिद्वार ज़िले में बहुत तेजी से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नाम की हलचल हो रही हैं। जनता में तीसरे दल के तौर पर आरपीआई की चर्चा है, जनता को भी उम्मीद है की RPI प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस का विकल्प बन सकती है। वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने भी 25 फ़रवरी को रुड़की कार्यक्रम में शामिल होने की अपनी सहमति जताई है। ऐसे में अब RPI का प्रदेश संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर अभी से जुटने की तैयारी में है और इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने की तैयारी में है।