नारी निकेतन देहरादून में आज 45 वर्ष से अधिक की 50 संवसिनियो व स्टाफ़ को covid -19 vaccine की first dose लगायी गई है। ज़िला प्रशासन देहरादून लगातार vaccination और कोविड पर नियंत्रण के लिए गम्भीरता से काम कर रहा है। राजधानी के अन्य प्रदेशों से लगने वाले तमाम चेकपोस्ट पर चेकिंग के साथ ही ज़िले के भीतर भी सतर्कता बरतने का काम किया जा रहा है। वहीं नारी निकेतन में भी आज ज़िला प्रोबेशन अधिकारी की मौजूदगी में टीकाकरण अभियान चलाया गया है।