उत्तराखंडहेल्थ

प्रतिरक्षण कार्यक्रम को लेकर NHM निदेशालय में महत्वपूर्ण बैठक, टीकाकरण कार्यक्रम को ब्लॉक लेवल तक पहुंचाने और सर्वे, निरीक्षण के निर्देश

प्रतिरक्षण कार्यक्रम के महत्व को ध्यान में रखते हुए एवं सुदृढीकरण हेतु गढ़वाल मण्डल एवं कुमाउ मण्डल की दो दिवसीय त्रैमासिक समीक्षा बैठक का राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सामागार में आयोजन किया गया। जिसके परिप्रेक्ष में राज्य स्तर पर गढवाल मण्डल की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में गढवाल मण्डल के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी / सहायक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी तथा जिला डाटा प्रबन्धक द्वारा प्रतिभाग गया।

बैठक में सर्वप्रथम राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा प्रतिरक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत नियमित टीकाकरण में डिप्थीरिया (OPT). MR. 14 एवं MR 254 तथा टी0डी0 10 व टी०डी० 16 की वैक्सीन इत्यादि से सम्बन्धित आवश्यक बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया। उक्त बैठक में जनपदों को लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त कवरेज में सुधार किये जाने हेतु निर्देश दिये गये तथा ब्लॉक वार हेड काउण्ट सर्वे एवं अर्बन क्षेत्र हेतु माईकोप्लान तैयार किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। एस०एम०ओ डब्लू०एच०ओ० द्वारा जनपदों को अवगत कराया गया है कि MR से सम्बन्धित केसों को समयानुसार रिपोर्ट किया जाना है। साथ ही MR elimination के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराते हुए वर्ष 2023 तक खसरा और रूबेला युक्त टीके की प्रत्येक खुराक हेतु 95% कवरेज प्राप्त किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। बैठक में नवीन वैक्सीन FIPV से सम्बन्धित दिशा-निर्देश जनपदों के साथ साझा की गयी।

वहीं डा सरोज नैथानी, निदेशक (एन.एच.एम.) द्वारा प्रतिरक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत नियमित टीकाकरण में जनपदों को ब्लॉक स्तर पर सर्वे व निरीक्षण करने की आवश्यकता है साथ ही MCP (Mother and Child Protection card) से सम्बन्धित जानकारी ब्लॉक स्तर तक पहुँचाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में निदेशक द्वारा 10-7 वर्ष की आयु के बच्चों के टीकाकरण हेतु Special Immunization Week3 Phase किये जाने हेतु अवगत कराया गया। जिसमें 5 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों को MR तथा 7 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों को DPT द्वितीय की डोज दी जानी है। जिस हेतु जनपदों द्वारा गर्भवती माताओं एवं 0-7 वर्ष की आयु के लेफ्ट आउट और ड्राप आउट बच्चों का हेड काउण्ट सर्वे (ब्लॉक वार) करने हेतु निर्देशित किया गया। निदेशक द्वारा जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर प्रतिरक्षण कार्यक्रम से सम्बन्धित प्रशिक्षण व समीक्षा बैठकें करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

बैठक में कार्यक्रम अधिकारी, प्रतिरक्षण, स्टेट कोल्ड चेन ऑफिसर ( प्रतिरक्षण), वैक्सीन लॉजिस्टिक मैनेजर, (प्रतिरक्षण). डी.ई.ओ. प्रतिरक्षण एस०पी०ओ० यू०एन०डी०पी० पी०ओ० गढ़वाल मण्डल यू०एन०डी०पी० तथा पी०एस०आई० के प्रतिनिधियो द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *