हरिद्वार- देशभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण उत्तराखंड प्रदेश में भी कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया गया है। जिससे अब प्रदेश के व्यापारी निजात पाना चाहते हैं। राज्यभर के तमाम व्यापारी संगठन अपने अपने स्तर से सरकार से बाज़ार खोलने की माँग कर रहे है। वही हरिद्वार के व्यापारियों ने अनूठे अन्दाज़ में सरकार के कानो तक अपनी आवाज़ पहुँचाने का काम किया है। हरिद्वार में व्यापारियों ने एक व्यक्ति को सरकार बनाकर कान में घंटे घड़ियाल बजा कर सरकार को जगाने का प्रयास किया। वहीं दूसरी और व्यापारियों ने अनेक स्थानो पर अपनी दुकानों की चाबियों को हाथों में लेकर प्रदर्शन किया। हरिद्वार में गोरखनाथ व्यापार मंडल के व्यापारियों ने आज हरिद्वार में प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में व्यापारियों ने सोते हुए एक व्यक्ति को सरकार का प्रतीक बना कर उसके सामने घण्टे – घड़ियाल बजाते हुय कुम्भकर्णी निद्रा में सोई सरकार को जगाने का कार्य किया। इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को जमीनी स्तर पर सर्वे करवाकर प्रत्येक व्यापारी को दो दो लाख रुपए का राहत पैकेज देना चाहिए और कोविड नियमों का पालन करवाते हुए सभी सीमाएं खोली जाए। उन्होंने कहा कि कोविड के नियमों का कठोरता से पालन करवाते हुए चार धाम यात्रा के साथ-साथ ट्रेन भी प्रारंभ की जाए तथा दुकानों का खुलने का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक किया जाए। इस अवसर पर युवा व्यापारी नेता अमन शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को शीघ्र ही सदन की बैठक बुलाकर बिजली पानी सीवर हाउस टैक्स जीएसटी स्कूल की फीस तुरंत माफ करनी चाहिए। इस अवसर पर श्री गुरु गोरखनाथ व्यापार मंडल के महामंत्री अतुल चौहान ने कहा कि यदि 8 जून के बाद भी व्यापारियों को कोई राहत नहीं दी गई तो हरिद्वार का व्यापारी देहरादून की और पैदल मार्च करेगा।