Thursday, May 2, 2024
Latest:
उत्तराखंड

दून विश्वविद्यालय में चल रहे नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े का सफलतापूर्वक समापन, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत रहे समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

दून विश्वविद्यालय में चल रहे नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े का आज सफलतापूर्वक समापन हो गया है। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत रहे| कार्यक्रम की शुरुआत अथिति गणों का सम्मान कर की गई| कार्यक्रम की संयोजक व नोडल अधिकारी डाॅ रीना सिंह ने पखवाड़े के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रमों की रिपोर्ट पढ़ी तथा विडियो के माध्यम से स्वच्छता पखवाड़े की झलकियाँ दिखाई तथा सरकार की इस मुहीम को भविष्य में अपने व्यवहार में शामिल कर इसको सफल बनाने का आह्वान किया| पखवाड़े में प्रतिभाग करने वाले छात्रों ने अपने अनुभव साझा किये तथा गंगा व सहायक नदियों की सफाई से जुड़े कार्यक्रमों में अपना सहयोग देने की शपथ ग्रहण की|

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने साथ ही गंगा व सहायक नदियों की दशा पर चिंता व्यक्त की साथ ही स्वच्छता पखवाड़े को सफलतापूर्वक आयोजित करने को दून विश्वविद्यालय को बधाई दी| उन्होंने कहा कि आगे भी प्रशासन इसके लिए हर संंभव कोशिश करेंगे| मंंत्री जी ने बहुत जल्द ही सभी विश्वविद्यालय और कालेज को वाईफाई करने की घोषणा की| उन्होंने कहा कि ‘कोरोना काल’ ने हमें ई- लर्निंग की
अहमियत समझाई और इसके लिए छात्रों को ई- लाईब्रेरी की सुविधा मुहैया कराने की बात की |

कुलपति प्रो० सुरेखा डंगवाल ने प्रदेश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को अहम् बताते हुए आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करने की बात करते हुऐ अगले सेशन से एन. एस. एस. शुरू करने की घोषणा की| साथ ही समाज के उत्थान के लिए अगले सेशन में दलित समुदाय पर रिसर्च और डेवलपमेंट कार्य हेतु ‘अंबेडकर चेयर’ भी स्थापित करने की घोषणा की| कुलपति के आह्वान पर ‘ग्रीन ईनीशियेटिव’ के तहत डाॅ सुरेन्द्र सिंह सुथार ने महीने के पहले सोमवार को ‘नो वेहिकल डे’ के तौर पर विश्वविद्यालय में संचालित किये जाने की रूपरेखा बताते हुए अगले 04 अप्रैल से इसके निरंतर रूप से किर्यानवयन किये जाने की बात बताई|


कार्यक्रम के दौरान आयोजित सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्रो से सम्मानित किया गया| कार्यक्रम का संचालन प्रो० ऐच. सी पुरोहित ने किया| इस अवसर पर एच एन बी गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एम एस रावत, स्टेट बैंक नोडल अधिकारी सुभाष रमोला, विश्वविद्यालय के उप कुलपति डाॅ एम एस मंद्रवाल, डाॅ सुनीत नैथानी, डाॅ नितिन कुमार, आबशार अब्बासी, डाॅ करूणा शर्मा, शुभ्रा कुकरेती, दिपिका भाटिया, डाॅ वैशाली आदि शिक्षक गण व छात्र मौजूद रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *