उत्तराखंड

कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने किया नामंकन, नामांकन कार्यक्रम में हरीश रावत और प्रीतम सिंह नही हुए शामिल

कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने चंपावत उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। जिसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजुद रहे। जिनकी जानकारी खुद प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से साझा की है।

चंपावत उपचुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बड़ी बहन निर्मला गहतोड़ी को बधाई देने पहुँचा, साथ में नेता प्रतिपक्ष बड़े भाई यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष छोटे भाई भुवन कापडी जी, हल्द्वानी के विधायक छोटे भाई सुमित हृदेश जी, राज्यसभा सांसद बड़े भाई प्रदीप टम्टा जी, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष छोटी बहन ज्योति रौंतेला, अल्मोडा के विधायक मेरे साथी मेरे भाई मनोज तिवारी, लोहाघाट विधायक मेरे भाई खुशहाल सिंह अधिकारी, पूर्व विधायक मेरे भाई हिमेश खर्कवाल, पूर्व विधायक प्रत्याशी बागेश्वर मेरे भाई रणजीत दास, प्रदेश अध्यक्ष यूथ कांग्रेस मेरे छोटे भाई सुमित्र भुल्लर व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता।

लेकिन वहीं उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े चेहरे और स्टार प्रचारक हरीश रावत और प्रीतम सिंह नामांकन में नजर नही आए। हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रत्याशी को बधाई देते हुए 20 मई के बाद प्रचार में शामिल होने की बात कही है। वहीं चकराता विधायक और निर्वतमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह राज्य सचिवालय में क्षेत्र के काम कराते हुए नजर आए। प्रीतम सिंह से नामांकन को लेकर पूछे गए सवाल पर कहना है कि कांग्रेस ने मुझे स्टार प्रचारक बनाया इसके लिए धन्यवाद और पूरी कोशिश करूंगा की चंपावत जाकर प्रचार कर सकूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *