Saturday, April 27, 2024
Latest:
उत्तराखंड

Child friendly महाकुंभ का होगा हरिद्वार में आयोजन, प्रशासन ने volunteers को training देना किया शुरू, कुम्भ में आने वाले बच्चों के pocket में रखी जाएगी बाल पर्ची

इस बार प्रशासन चाइल्ड फ्रेंडली कुंभ आयोजन करेगा। इसके लिए विशेषज्ञों द्वारा स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। एचआरडीए ग्राउण्ड में पुलिस तथा प्रशासन द्वारा कुंभ मेले को लेकर ब्रीफिंग की गई। पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स, नेहरू युवा केंद्र, प्रोबेशन विभाग तथा स्वंयसेवकों को विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें जिला प्रोबेशन विभाग के संयोजन में चाइल्ड राइट एक्सपर्ट एवं महफूज सुरक्षित बचपन के नरेश पारस ने बताया कि इस बार चाइल्ड फ्रेंडली कुंभ बनाया जाएगा। बच्चे खोये न इसके लिए एक बाल पर्ची डिजाइन की गई है जो आने वाले हर बच्चे की जेब में डाली जाएगी। जिसमें उसका पूरा ब्योरा दर्ज होगा। लापता होने पर बच्चे को आसानी से ढूंडा जाएगा। उन्होंने कहा कि अक्सर बड़े आयोजनों में गुमशुदगी की घटनाओं में इजाफा हो जाता है। बाल भिक्षावृत्ति पर पाबंदी लगाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भिक्षावृत्ति पर  पुलिस की खास नजर रहेगी। कहा कि भीख मंगवाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बालश्रम को भी रोका जाएगा। बच्चों के साथ होने वाले शोषण से भी निपटा जाएगा। बच्चों के मामलों के निपटारे के लिए बाल कल्याण समिति का रोस्टर जारी होगा। बाल न्यायपीठ हर समय उपलब्ध रहेगी। भल्ला कॉलेज में नरेश पारस  द्वारा स्वंयसेवकों को प्रशिक्षण दिया  गया। यह प्रशिक्षण विभिन्न चरणों में दिया गया। पुलिस बल को भी बाल कानूनों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने चाइल्ड फ्रेडली थीम को सराहा। उन्होंने कहा इससे पूरे विश्व को संदेश दिया जा सकता है। इसे धरातल पर लागू करने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *