शिमला स्थित राम मंदिर हॉल में प्रवासी उत्तराखण्डी समाज एवं प्रबुद्धजनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा प्रत्याशी संजय सूद के समर्थन में प्रतिभाग कर जनसभा को संबोधित किया एवं भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार हिमाचल में बनाने का आह्वान किया।
इस दौरान शिमला से भाजपा प्रत्याशी संजय सूद, भाजपा प्रदेश महामंत्री ( उत्तराखंड) आदित्य कोठारी, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, गंगोलीहाट विधायक फकीर राम टम्टा, गोविंद खर्कवाल, उत्तराखंड महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा नौटियाल एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।