उत्तराखंड

गुरु का आशीर्वाद लेने उनके आवास पहुँचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, bureaucracy के सवाल पर बोले तीरथ सिंह रावत, गुरु से जैसा सिखा सब ठीक कर दिया जाएगा

देहरादून- मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद तीरथ सिंह रावत ने अपने राजनीतिक गुरु प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूड़ी के घर जाकर उनका आर्शीवाद लिया है। नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत गुरुवार सुबह बसंत विहार स्थित पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाक़ात कर आर्शीवाद प्राप्त किया। इस मौके पर खंडूड़ी ने कहा कि फौज की नौकरी के बाद जब वे सियासत में आए तो तीरथ ने बहुत काम किया। उस समय लोग उन्हें नहीं बल्कि तीरथ सिंह रावत को जानते थे। तीरथ सिंह रावत ने बहुत कम उम्र में ही संघ का काम सम्भालने का काम किया। वो शुरू से ही संघ के एक निष्ठावान कार्यकर्ता रहे है। राजनीति में इतना लंबा समय गुजारने के बाद भी उन पर कोई दाग नहीं है। उन्हें उम्मीद है कि वे बेहतर काम करेंगे और 2022 के चुनाव में भाजपा को फिर से उत्तराखंड की सत्ता में वापस लाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री खंडूड़ी जी से बहुत कुछ सीखने को मिला है। ब्यूरोक्रेसी की मनमानी के एक सवाल पर सीएम ने कहा कि अपने गुरु से जो सीखा है, उसी के आधार पर सब कुछ ठीक कर लिया जाएगा। इस मौके पर पूर्व सीएम की पत्नी, उनकी पुत्री विधायक ऋतु खंडूड़ी, सीएम की पत्नी रश्मि त्यागी भी मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *