उत्तराखंडधर्मपर्यटन

चारधाम यात्रा संचालन को लेकर एक मंच पर आई कई एसोसिएशन, 05 अगस्त को बद्रीनाथ धाम में होगी महापंचायत

कोरोना संक्रमण की वजह से स्थगित की गई चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर बद्रीनाथ धाम के हक हकूक धारियों ने पांडुकेश्वर में रैली निकालकर प्रदर्शन किया है। साथ ही 5 अगस्त को बद्रीनाथ धाम में महापंचायत आयोजित की जा रही है। जिसमें धाम से जुड़े सभी लोग शामिल होंगे। महापंचायत में यात्रा शुरू करने को लेकर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। पर्यटन से जुड़ी 12 विभिन्न संस्थाओं ने एक मंच पर आकर उच्च न्यायालय की ओर से चारधाम यात्रा पर 18 अगस्त तक रोक लगाने के निर्णय पर चर्चा की है। संस्थाओं के पदाधिकारियों ने चार धाम यात्रा शुरू करने की मांग की है। जिसमे संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग के साथ टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन, ट्रैवल ट्रेड एसोसिएशन, टूर ऑपरेटर एसोसिएशन, पंचपुरी टेंपो ट्रैवलर यूनियन, हरिद्वार होटल एसोसिएशन, धर्मशाला समिति, बोलेरो एसोसिएशन, टाटा सुमो एसोसिएशन समेत कई अन्य ट्रांसपोर्ट से जुड़ी संस्थाओं ने प्रतिभाग किया। बैठक की अध्यक्षता ट्रैवलर्स अरविंद खनेजा ने की। संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग के संयोजक अभिषेक आहलूवालिया ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द चार धाम यात्रा करनी चाहिए क्योंकि यह केवल यात्रा नहीं बल्कि सीधे  लोगों की आजीविका से जुड़ा हुआ मसला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *