यूपी के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी सहित सात लोगों पर वक्फ बोर्ड की संपत्ति खुर्द-बुर्द और जाली दस्तवेजों से खरीद करने का आरोप लगा है। नैनीताल पुलिस ने 415 ,416 ,417 ,419, 420 ,463, 464, 465, 467 ,470, 471 व वक्फ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा है कि विसारतगंज रामगढ़ में वक्फ की 28 एकड़ जमीन जो लगभग 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की है और जमीन वक्फ के नाम पर रजिस्टर्ड है।शादाब शम्स ने कहा कि पूर्व सांसद व बाहुबली नेता अकबर अहमद डंपी निवासी सिडार लॉज रामगढ़ ने फर्जी दस्तावेजों को लगाकर वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया है। इसके बाद नैनीताल के भवाली थाने में अकबर अहमद डंपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। तो वहीं इसके साथ ही अन्य 7 लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है और जल्द ही वक्फ बोर्ड अवैध निर्माणों को हटाने का काम करेगा।