उत्तराखंड कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जब से प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के खिलाफ हल्ला बोला है। उसके बाद से ही हरीश रावत के समर्थक सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हो गए हैं। “जहां हरीश रावत वहां हम” के स्लोगन के साथ कांग्रेस के कई नेता विधायक लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर हरीश रावत के समर्थन करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में साफ है कि अगर विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हरीश रावत ने कोई बड़ा फैसला ले लिया, तो कांग्रेस के लिए मुश्किल का सबब बन सकता है। ऐसे कई नेता है जो सीधे तौर पर हरीश रावत के प्रभाव में है। हरीश रावत कांग्रेस के एकमात्र ऐसे नेता है जो उत्तरकाशी से लेकर धारचूला और चकराता से लेकर उधम सिंह नगर के कार्यकर्ता को पहचानते हैं। हरदा समर्थक भले ही दबाव बनाने के लिए सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हो गए हो। लेकिन कुल मिलाकर चुनाव से पहले कांग्रेस में चल रही रस्साकशी कांग्रेस के लिए ठीक नहीं है।