Tuesday, April 30, 2024
Latest:
उत्तराखंड

देहरादून महानगर सिटी बस सेवा महासंघ के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र, वाहनो में पेट्रोल-डीजल की घटतौली रोकने के लिए नए और पुराने वाहनो में डिजिटल मीटर लगाने का दिया सुझाव

देहरादून महानगर सिटी बस सेवा महासंघ के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पेट्रोल पंपों में हो रही पेट्रोल डीजल की घटतौली के संबंध में समस्त वाहनों में पेट्रोल डीजल की चोरी रोकने के लिए टैंक में डिजिटल मीटर की आवश्यकता के संबंध में सुझाव के साथ प्रत्यावेदन दिया है। जिसमें यह कहा गया है कि पूरे भारतवर्ष में पेट्रोल पंपों पर समस्त वाहनों में पेट्रोल डीजल की घटतौली की शिकायतें आती रहती हैं। जबकि सरकार द्वारा इसमें प्रयास किया गया। लेकिन अभी भी समाप्त करने में सफलता नहीं मिल पाई है। जबकि मैन्युफैक्चर द्वारा नए वाहनों को डिजिटल युक्त किया जा रहा है। इसलिए डिजिटल मीटर प्रणाली विकसित कर नए व पुराने वाहनों के टैंक में डिजिटल मीटर लगाकर पेट्रोल पंप पर हो रही घटतौली पर अंकुश लगाकर भ्रष्टाचार में सफलता मिल सकती है। यह हमारा जनहित में माननीय परिवहन मंत्री जी को सुझाव दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *