Tuesday, April 30, 2024
Latest:
उत्तराखंड

दून की जनता के सहयोग और संयम से बदल रही तस्वीर, कोरोना महामारी के आँकड़ो में आने लगी गिरावट

कोरोना के मामलों में राजधानी देहरादून वासियों के लिए अच्छी ख़बर है। कोरोना की दूसरी लहर के जोर पकड़ने के बाद मई के 26 दिन में बुधवार को दून में संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमण दर और मौत के आंकड़ों में भी मई माह की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में कहा जा सकता है कि जनता के सहयोग से कोरोना पर निरंतर अंकुश लग रहा है। दून में सात मई को कोरोना के सर्वाधिक 3979 मामले सामने आए थे। तब संक्रमण दर 34.36 फीसद जा पहुंची थी। वहीं बुधवार को आए 414 मामलों की तुलना की जाए तो नए मामलों में 89.59 फीसद की कमी आई है। राहत की बात यह भी है कि बीते चार दिन से कोरोना की संक्रमण दर 10 फीसद से काफी नीचे है। इसके साथ ही अब स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या भी निरंतर बढ़ रही है। मौत के आंकड़े निरंतर तनाव दे रहे थे। बीते 24 घंटे में यह आंकड़ा भी एकदम से घटकर 24 पर आ गया। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि कर्फ्यू से कोरोना वायरस की चेन तोड़ने में मदद मिल रही है। अगर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे और प्रशासन-पुलिस को सहयोग करें तो मई के अंत तक हालात काफी हद तक काबू में हो जाएंगे। शहर क्षेत्र में कोरोना पर अंकुश लगने के चलते अब ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक ध्यान दिया जाने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *