Sunday, April 28, 2024
Latest:
उत्तराखंड

सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून के पदाधिकारियों ने की मेयर सुनील उनियाल गामा से मुलाक़ात, सरस्वती विहार में समस्याओं के निदान को लेकर सौंपा ज्ञापन

सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून के पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय पार्षद क्षेत्रीय जनता कॉलोनी की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज महापौर सुनील उनियाल गामा को मिलकर के ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निदान के लिए विस्तृत वार्ता की गई। सर्वप्रथम समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट महासचिव गजेंद्र भंडारी ने नगर निगम द्वारा सरस्वती विहार ए ब्लॉक में बन रहे सामुदायिक भवन के अधूरे कार्यों को पूर्ण करने का अनुरोध किया गया। समिति के पदाधिकारियों द्वारा एवं क्षेत्रीय पार्षद विमल उनियाल तथा क्षेत्र वासियों द्वारा ई ब्लॉक के लिए नंबर 6 में निर्मित सड़क के अधूरे कार्य को पूरा करने तथा पानी की निकासी हेतु ड्रेनेज आदि की व्यवस्था करने हेतु महापौर से अनुरोध किया गया ।

समस्त क्षेत्रवासियों के सम्मुख समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट महासचिव गजेंद्र भंडारी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया समिति के पदाधिकारियों एवं लेन नंबर 6 के समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा महापौर से अनुरोध किया गया कि सड़क का अनुरक्षण ना होने के कारण समुचित ड्रेनेज की व्यवस्था ना होने के कारण बरसात में पानी घरों में खो जाता है और तालाब बन जाता है इससे आवागमन भी बाधित हो रहा है उक्त संबंध में महापौर सुनील उनियाल गामा द्वारा अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को बुलाकर समिति के पदाधिकारियों एवं क्षेत्रवासियों एवं पार्षद के सामने ही निर्देशित किया गया की तत्काल अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए इस संबंध में समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट महासचिव गजेंद्र भंडारी ने महापौर का धन्यवाद किया गया प्रतिनिधिमंडल में समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट महासचिव विजेंद्र भंडारी वरिष्ठ मंत्री अनूप सिंह फर्त्याल पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसएस नेगी प्रचार सचिव सोहन रोतेला दिनेश चंद्र जी आल आरडी चमोली भी गैरोला देव रतन सिंह रावत पुष्कर सिंह गुसाईं आशीष घुस आई पी एल बेलवाल उमराव सिंह राणा आचार्य उदय प्रकाश नौटियाल मदन सिंह बिष्ट बीपी से मल्टी एमपी से माल आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *