Sunday, April 28, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड ने शासन के निर्णय का किया स्वागत, राज्य कर्मचारियों को मार्च से कैशलेस ओपीडी की सुविधा की जाएगी प्रदान

देहरादून- उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड ने शासन के निर्णय का स्वागत किया है जिसमें राज्य कर्मचारियों को मार्च से कैशलेस ओपीडी की सुविधा प्रदान की जाएगी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह पवार प्रदेश महामंत्री पंचम सिंह बिष्ट ने स्पष्ट किया कि ज्ञात हो कि उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने 15 सूत्रीय मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी को सौंपा था जिसके सापेक्ष माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश महामंत्री को व्यक्तिगत रूप से आश्वासन दिया गया था की बहुत ही शीघ्र गोल्डन कार्ड के संबंध में उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ साथ बैठक आहूत की जाएगी जिसके लिए संगठन के पदाधिकारी ने माननीय मुख्यमंत्री जी का भी धन्यवाद एवं शुक्रिया अदा किया है। कार्ड के संबंध में विभिन्न मुद्दों पर आगामी 20 फरवरी को आईटी पार्क स्थित आयुष्मान भवन में होने वाली बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत से वार्ता की जाएगी संगठन के प्रदेश महामंत्री पंचम सिंह बिष्ट ने कहा कि योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों में सभी बीमारियों का उपचार की की सुविधा उपलब्ध कराई जाए राजधानी स्थित मैक्स अस्पताल कैलाश अस्पताल पोटी एवं हरिद्वार में सिटी हॉस्पिटल एवं रामकृष्ण अस्पताल के अलावा कुमाऊं मंडल में जो भी उच्च स्तरीय अस्पताल योजना में नहीं लिए गए हैं उन सभी को योजना में सूचीबद्ध किया जाए तथा राज्य के बाहर सूचीबद्ध अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जाए एवं उनमें बिना रेफरल के उपचार की व्यवस्था लागू की जाए श्री विष्णु यह भी अवगत कराया कि गोल्डन कार्ड योजना में कर्मचारी एवं पेंशन की आशित की आय सीमा को रुपए 9000 प्रतिमाह से बढ़ाकर 30,000 प्रतिमा किया जाए तथा आश्रित की श्रेणी में पाले की उम्र 25 वर्ष से बढ़ाकर 30 वर्ष की जाए उन्होंने विधवा शिक्षिका कर्मचारियों के सास ससुर को भी इस योजना में सम्मिलित किए जाने की मांग की गई तथा पेंशन भोगी कर्मचारियों से सेवारत कार्मिकों की तुलना में 50 फ़ीसदी मासिक अंशदान कम लिए जाने की मांग की एवं जिन विधवाओं की वर्तमान वेतन से कटौती की जा रही है उनकी पूर्व से मिल रही पेंशन से कटौती बंद की जाए जो कर्मचारी शिक्षक उक्त योजना से नहीं जुड़ना चाहता है उन्हें जबरन ना जोड़ा जाए जिन कर्मचारी शिक्षकों के अभी तक गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं उनकी कटौती तब तक न की जाए जब तक उनके गोल्डन कार्ड नहीं बन जाते योजना की वेबसाइट हो जिस पर योजना से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध हूं तथा योजना से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण हेतु एक्सएल का भी गठन किया जाए श्री बिष्ट ने उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के सभी घटक समूह जैसे फेडरेशन आफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन चतुर्थवर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ राजकीय वाहन चालक महासंघ व्यक्तिक अधिकारी संघ डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन प्राविधिक संघ सहित सभी घटक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष महामंत्री से अनुरोध किया गया है कि आगामी 20 फरवरी 2021 को समय प्रातः 11:00 बजे सभी लोग आईटी पार्क स्थित आयुष्मान भवन में पहुंचने का कष्ट करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *