Saturday, April 27, 2024
Latest:
उत्तराखंड

बड़ी ख़बर: ऊर्जा कर्मियों से मारपीट का मामला, दोनो पक्षों के बीच हुआ समझौता, प्राथमिकी होगी वापस- ग्राम प्रधान कोट करेंगे अस्पताल खर्च का भुगतान

22.01.2021 को विद्युत वितरण खण्ड, उत्तरकाशी में ग्राम कोट, चिन्यालीसौड़ में उत्तराखण्ड पाॅवर कारपोरेशन के राजस्व वसूली में लगे कार्मिकों द्वारा विद्युत चोरी पकड़े जाने पर ग्राम प्रधान कोट, विकासखण्ड चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी द्वारा ग्रामीणों सहित कार्मिकों के साथ मारपीट की गई तथा उसके उपरांत दोनो पक्षों द्वारा एक दूसरे के विरूद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस सम्बन्ध में दिनांक 03.02.2021 को संगठन के केन्द्रीय पदाधिकारियों दीपक बेनीवाल, अशीष सती, एच0सी0 शर्मा, मनोज नेगी द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड उत्तरकाशी से वार्ता की गई एंव इस विषय पर गम्भीरता पूर्वक चर्चा करने के उपरांत बनी सहमति के क्रम में आज दिनांक 05.02.2021 को ग्राम प्रधान कोट द्वारा अपने कृत्य पर लिखित रूप में खेद व्यक्त किया गया तथा यह भी सहमती व्यक्त की गई कि चोट लगे मीटर रीडर का उपचार का व्यय भी उनके द्वारा वहन किया जायेगा तथा भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी। इस समझौते के उपरांत दोनो पक्षों द्वारा एक दूसरे के विरूद्ध दायर मारपीट की प्राथमिकी वापस लेने की सहमति बनी है। इस समझौते पर संगठन प्रतिनिधि के रूप में हस्ताक्षर सर्वश्री पंकज सैनी, ईलम सिंह पंवार, एस0के0 थपलियाल, प्रकाश भट्ट, बी0एस0 गुसाई, एस0पी0 पोखरियाल तथा प्रतिनिधि प्रधान संगठन से सर्वश्री प्रताप रावत, सुन्दरलाल, बृजपाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *