Monday, April 29, 2024
Latest:
उत्तराखंडदेश

उत्तराखंड प्रदेश में हाईअलर्ट जारी, दिल्ली बम धमाकों के बाद DGP अशोक कुमार ने किए आदेश

दिल्ली में हुई घटना के बाद उत्तराखण्ड में भी अलर्ट

दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद राज्य में हुआ अलर्ट जारी

डीजीपी अशोक कुमार ने चार जिलो में जारी किया अलर्ट।।

नैनीताल, उधमसिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून जिले में अलर्ट।।

सभी एसएसपी को दिए अलर्ट रहने के दिशा निर्देश

नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए बम धमाकों के बाद उत्तराखंड के चार जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। संदेह जताया गया कि घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी सीमावर्ती प्रदेशों की ओर आ सकते हैं। शुक्रवार को नई दिल्ली में हुई घटना के बाद उत्तराखंड सरकार व पुलिस महकमा भी हरकत में आ गया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय से मिले निर्देशों के क्रम में प्रदेश की सीमाओं पर कड़ी चेकिंग शुरू कर दी गई। इसके साथ ही देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर व नैनीताल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। विशेषकर हरिद्वार में कुंभ के मद्देनजर चौकसी और कड़ी करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही इन सभी जिलों में सीमाओं पर चौकसी करने के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर भी कड़ी नजर रखने को कहा गया। पुलिस के साथ ही अन्य खुफिया एजेंसियों को भी पूरी तरह सतर्क कर दिया गया है।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि प्रदेश में एहतियातन चार जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *