Sunday, April 28, 2024
Latest:
उत्तराखंड

कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल की DGP अशोक कुमार से मुलाक़ात, लालकुआँ क्षेत्र में कांग्रेसी नेताओ को झूठे मुक़दमे में फँसाने का लगाया aarop

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से उनके कार्यालय मे मुलाकात कर लालकुंआ प्रकरण में पुलिस द्वारा पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल सहित कांग्रेस के जिला महामंत्री भगवान धामी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ता राजा धामी सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज झूठे मुकदमें वापस लिये जाने मांग के साथ ही दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु ज्ञापन प्रेषित किया। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को सौंपे ज्ञापन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा शराब माफिया से सांट-गांठ के खिलाफ आवाज उठाने पर की गई इस कार्रवाई की प्रदेश कांग्रेस कमेटी कडे शब्दों में निन्दा करती है।

प्रीतम सिंह ने कहा कि दिनांक 10 जनवरी को बिन्दुखत्ता में एक शराब तस्कर द्वारा कांग्रेस जिला महामंत्री भगवान धामी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ता राजा धामी के खिलाफ स्थानीय पुलिस से सांट-गांठ कर मारपीट का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है। हरीश दुर्गापाल कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता है तथा पूर्व मंत्री एवं जनप्रतिनिधि होने के नाते मामले की जानकारी लेने तथा घटना के सम्बन्ध में वार्ता करने हेतु दिनांक 11 जनवरी को लालकुंआ थाने गये थे। उक्त मामले में शराब माफिया एवं पुलिस कर्मियों की सांट-गांठ का विरोध करने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल जी के साथ पुलिस द्वारा अभद्रता की गई तथा उनके खिलाफ संगीन धाराओं में झूठे मुकदमे दर्ज कर दिये गये हैं। प्रीतम सिंह ने कहा कि जनपद नैनीताल के लालकुंआ पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से ऐसा प्रतीत होता है कि सत्ताधारी दल तथा शराब माफिया के इशारे पर विपक्षी दल के नेताओं पर राजनैतिक विद्वेष की भावना से झूठा मुकदमा दर्ज कर उन्हें प्रताडित करने का प्रयास किया जा रहा है। कंाग्रेस पार्टी लालकुंआ पुलिस प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई की घोर निन्दा करते हुए पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल, कांग्रेस जिला महामंत्री भगवान धामी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ता राजा धामी सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज झूठे मुकदमें वापस लिये जाने मांग करती है तथा शराब माफिया से सांट-गांठ करने वाले दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की भी मांग करती है। पुलिस महानिदेशक ने प्रीतम सिंह को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *