Saturday, May 4, 2024
Latest:
उत्तराखंडखेल

दिल्ली तक गुंजी हरदा की घंटी

बिग ब्रेकिंग :- पूर्व CM व कांग्रेस के दिगज्ज नेता हरीश रावत को बड़ी ज़िमेदारी, राष्ट्रीय महासचिव के साथ बनाये गए पंजाब के प्रभारी, उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह की हुई छुट्टी, देे

पंजाब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बनाए गए हरीश रावत

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए हरीश रावत

उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी से हटाए गए अनुग्रह नारायण सिंह

देवेंद्र यादव को बनाया गया उत्तराखंड का नया प्रदेश प्रभारी

उत्तराखंड में अपनों से ही लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर एकबार फिर हाईकमान ने विश्वास जताते हुए राष्ट्रीय स्तर पर उनका कद बढ़ाते हुए उन्हें पंजाब का प्रभारी बना दिया है। इसका सीधा मतलब यह है कि कांग्रेस के लिए जरूरी हैं ‘हरदा’।

इस फेरबदल में सबसे बड़ा फायदा राहुल गांधी के वफादार रणदीप सिंह सुरजेवाला को हुआ है. सुरजेवाला अब कांग्रेस अध्यक्ष को सलाह देने वाली उच्च स्तरीय छह सदस्यीय विशेष समिति का हिस्सा हैं

इसके साथ ही सुरजेवाला को कांग्रेस का महासचिव भी बनाया गया है। उन्हें कर्नाटक का प्रभारी बनाया गया है। मधुसूदन मिस्त्री को केंद्रीय चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। प्रियंका गांधी को यूपी का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा केसी वेणुगोपाल को संगठन की जिम्मेदारी दी गई है।

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस महासचिवों में मुकुल वासनिक को मध्य प्रदेश की, हरीश रावत को पंजाब की, ओमान चांडी को आंध्र प्रदेश की, तारीक अनवर को केरल और लक्षद्वीप की, जितेंद्र सिंह को असम की, अजय माकन को राजस्थान की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा जितिन प्रसाद को कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का प्रभारी बनाया है. संगठन में यह उनके लिए बड़ी उछाल मानी जा रही है. बता दें कि विवादास्पद चिट्ठी पर दस्तखत करने वाले नेताओं में जितिन प्रसाद भी थे।

ताजा बदलाव के बाद पवन कुमार बंसल सचिव प्रभारी प्रशासन होंगे. इसके अलावा राहुल के वफादार मनकीम टैगोर को तेलंगाना का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *