Monday, April 29, 2024
Latest:
उत्तराखंड

मुख्यमंत्री के OSD नहीं अब शासन के अधिकारी होंगे CM के day officer

मुख्यमंत्री सचिवालय में व्यवस्थाएं अब पूरी तरह बदल दी गई हैं। यहां आईएएस एवं पीसीएस अफसरों को डे-अफसर का जिम्मा सौंपा गया है। अभी तक ओएसडी ही डे-अफसर का काम संभालते आ रहे थे। मुख्यमंत्री की सचिव राधिका झा की तरफ यह आदेश किए गए। अपर सचिव मुख्यमंत्री के पद पर तैनात अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है।
इनमें अपर सचिव नीरज खैरवाल सोमवार, ईवा आशीष श्रीवास्तव मंगलवार, विशेष सचिव पराग मधुकर धकाते बुधवार, मेहरबान सिंह बिष्ट गुरुवार, प्रदीप रावत शुक्रवार, सुरेश चंद्र जोशी शनिवार-रविवार को डे-अफसर रहेंगे। डे-अफसर मुख्यमंत्री के शासकीय कार्यों और बैठक में सहयोग करेंगे। ओएसडी भी साथ रहकर पूर्व के अनुसार समन्वय बनाने का काम करेंगे।


अफसरों की जिम्मेदारी तय:
एसीएस राधा रतूड़ी कैबिनेट, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा, राज्यसभा, केंद्रीय मंत्री, अन्य राज्यों के सीएम से समन्वय, अंतरराष्ट्रीय संवाद, सहयोग, राष्ट्रीय, अंतरराज्यीय विकास परिषद एवं नीति आयोग  न्यायपालिका, सीएम कार्यालय के अहम नीतिगत कार्य, विधानसभा, गृह, वित्त, विधि, न्याय, संसदीय कार्य, विधायी से जुड़े प्रकरण देखेंगी।
सचिव अमित नेगी को भाजपा के घोषणा-पत्र के क्रियान्वयन के साथ राजभवन, सीएम की घोषणा, केंद्र की वाह्य सहायतित योजना, आवास, राजस्व, नियोजन, ऊर्जा, खनन, सिंचाई, पेयजल, सूचना और वन, सचिव राधिका झा को केंद्र से समन्वय, योजनाओं के अनुश्रवण, सीएम डैशबोर्ड, सीएम राहत कोष, स्वास्थ्य, राज्य संपत्ति, लोनिवि और कार्मिक सतर्कता का जिम्मा मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *